Chanakya Quotes & Thoughts in Hindi


Chanakya Quotes

Chanakya Quotes & Thoughts in Hindi

 
दंड का भय न होने से लोग,
अनुचित कार्य करने लगते है.

*****Chanakya Thoughts in Hindi*****
 
पिता का सबसे बड़ा कर्त्तव्य है के,
पुत्र को अच्छे से अच्छे शिक्षा दे.

*****Chanakya Niti Quotes*****
 
कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताए,
ये आपको बर्बाद कर देगा.

*****Thoughts by Chanakya*****
 
आपका खुश रहना ही आपके,
दुशमनो के लिए सबसे बड़ी सजा है.

*****Quotes of Chanakya*****
 
खुशियाँ बहोत सस्ती है इस दुनिया में,
हम ही ढूंढते हैं उसे महँगी दुकानों में.

*****Chanakya Quotes in Hindi*****
 
 
व्यक्ति अपने गुणों से ऊपर उठता है,
ऊँचे स्थान पर बैठने से ऊँचा नहीं हो जाता है.

*****Chanakya Hindi Quotes*****
बुद्धि से पैसा कमाया जा सकता है,
परन्तु पैसे से बुद्धि हासिल नहीं की जा सकती है.

*****Chanakya Niti*****
 
गलत तरीके से अर्जित धन की अवहेलना
करने वाले व्यक्ति को साधु मानना चाहिए.

*****Hindi Quotes by Chanakya*****
 
जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है,
पर जो रिश्ते है उनमे जीवन होना जरुरी है.

*****Chanakya Quotes in Hindi*****
सिंह की तरह बनो, जो भी करना है,
जोरदार तरीके से करना और दिल लगाकर करना.

*****Chanakya Thoughts in Hindi*****
 
दूसरों की गलतियों से सीखो,
अपने ही ऊपर प्रयोग करके सिखने को तुम्हारी आयु पड़ेगी.

*****Chanakya Hindi Quotes*****
 
अव्यवस्थित तरीके के कार्य करने वाला व्यक्ति,
न समाज में सुख पता है और न ही वन में.

*****Inspirational Quotes by Chanakya*****
 
फूल की सुगंध को मिटटी तो ग्रहण कर लेती है,
पर मिटटी की गंध को फूल ग्रहण नहीं करता.

*****Best Thoughts By Chanakya*****
 
कभी अपने से कम हैसियत वालो से दोस्ती मत करो,
ऐसी दोस्ती कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी.

*****Chanakya Quotes on Success*****
 
 
जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे,
प्रतिस्पर्धा में जीतना तुम्हारे लिए असंभव बन रहेगा.

*****Chanakya Niti*****
 
सभा में जो दूसरे लोगो के व्यक्तिगत दोषो को दिखता है,
वह वास्तव में अपने दोषो को दिखता है.

*****Best Quotes of Chanakya in Hindi*****
 
 
सांप, राजा, शेर, सुअर, बालक, दूसरों का कुत्ता और मुर्ख,
ये सातो यदि सो रहे है तो उन्हें नहीं जगाना चाहिये.

*****Chanakya Quotes*****
 
कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण है,
जो साहस के साथ उनका सामना करते है, वो विजयी होते है.

*****Chanakya Thoughts*****
 
भय को नजदीक मत आने दो, अगर वह नजदीक आये तो,
उस पर हमला कर दो, यानि भय भागो मत उसका सामना करो.

*****Chanakya Thoughts in Hindi*****
 
गलती कबूल करने में और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करे,
क्यूंकि सफर जितना लम्बा होगा, वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी.

*****Chanakya Quotes in Hindi*****
 
बुरे राजा के राज में न कभी जनता सुखी होगी और न ही कभी
उससे जनता का भला होगा, बुरे राजा से तो अच्छा है राजा ही न हो.

*****Chanakya Hindi Quotes*****
 
वासना के समान कोई दुष्कर रोग नहीं, मोह के समान कोई शत्रु नहीं,
क्रोध के समान अग़्नि नहीं, स्वरुप ज्ञान के समान कोई बोध नहीं.

*****Hindi Quotes by Chanakya*****
 
 
जब आप कोई काम की शुरुआत करे तो असफलता से मत डरे, 
उस काम को न छोड़े, जो लोग ईमानदारी से काम वो सबसे प्रसन्न होते है.

*****Inspirational Quotes By Chanakya*****
 
व्यक्ति अकेले ही पैदा होता है और अकेले ही मर जाता है, वह स्वयं अपने अच्छे और
बुरे कर्मो को भुगतता है और वह अकेले ही स्वर्ग और नर्क को जाता है.

*****Chanakya Niti in Hindi*****
 
किसी भी व्यक्ति का वर्तमान देखकर असली मजाक मत उड़ाओ, क्यूंकि कल में
इतनी शक्ति है के वह एक मामूली कोयले के टुकड़े को भी हीरे में तब्दील कर सकता है.

*****Best Thoughts of Chanakya*****
 
 
जिसने अन्यायपूर्वक धन इक्कठा किया है, और अकड़ कर सदा सिर को उठाए रखा है,
ऐसे लोगो से सदा दूर रहो, ऐसे लोग स्वयं पर भी बोज होते है, इन्हे शांति कही नहीं मिलती.

*****Chanakya Quotes*****
 
वह जो हमारे चिंतन में रहता है वो हमारे करीब है, भले ही वास्तविकता में वह बहुत दूर ही क्यों न हो,
लेकिन जो हमारे ह्रदय में नहीं है वो हमारे करीब होते हुए भी बहुत दूर होता है.

No comments:

Post a Comment